मनोरंजन
रंग इश्क के फिल्म के फिल्म की मुहूर्त शनिवार को बाबतपुर स्थित एक मंदिर में पूजा अर्चना के द्वारा हुआ

वाराणसी,यूपी: यस वर्ल्ड एंटरटेनमेंट व सुजय म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रंग इश्क के फिल्म का बाबतपुर में शूटिंग चल रही है जिसके निर्देशक ओम प्रकाश यादव, लेखक अरविंद यादव तथा सुनील अहीर के द्वारा छायांकन की जा रही है।
इस पिक्चर के एक्टर के रूप में कुंदन भारद्वाज तथा एक्ट्रेस के रूप में मनी भट्टाचार्य अपने अभिनय से फिल्म में चार चांद लगाने की तैयारी में अपने अभिनय का कुशल नेतृत्व कर रहे हैं। इसकी जानकारी आशा नाट्य संस्था के महासचिव विजय गुप्ता ने देते हुए बताया कि रंग इश्क के फिल्म के फिल्म की मुहूर्त शनिवार को बाबतपुर स्थित एक मंदिर में निदेशक ओमप्रकाश यादव,छायांकन सुनील अहीर, लेखक अरविंद यादव तथा अभिनेता कुंदन भारद्वाज,अभिनेत्री मनी भट्चार्य तथा अन्य रंगकर्मी की उपस्थिति में पूजा अर्चना संपन्न हुआ।