धर्म

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने मनाया बैसाखी त्योहार

पीडीडीयू,चंदौली: जनपद के पीडीडीयू नगर भूपौली रोड कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में बैसाखी त्योहार पर क्लास पीजी से क्लास 3 के छात्रों ने पारंपरिक पायजामा-कुर्ता एवं सलवार-सूट में छात्र-छात्राओं ने बैसाखी त्योहार का उत्सव मनाया।विद्यालय के प्रिंसिपल आरपी सिंह ने बताया कि छात्रों को प्रत्येक त्यौहार के बारे में जानना आवश्यक है इसलिए छोटे बच्चों को पारंपरिक वेशभूषा में आने को कहा गया। विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव ने कहा छात्रों को अपने देश के महत्वपूर्ण त्योहारों से जुड़ने से प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ती है एवं उन त्योहारों के रिवाजों से रूबरू होते हैं।

छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक चित्रकला से बैसाखी त्योहार को जीवंत बनाने का प्रयास किया गया तो छोटे छात्रों द्वारा पारंपरिक पोषक में झूमते भी देखा गया।अंत मे सभी छात्रों को शर्बत पिलाई गयी।इस दौरान छोटे छात्रों के चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिल रही थी जो पूरी तरह से खुशियां मना रहे थे। इस दौरान विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल सुशील शाही व विद्यालय के सभी शिक्षक, स्टाफ,छात्रों की उपस्थिति रही।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button