शिक्षा

सनबीम स्कूल मुगलसराय में एक दिवसीय एनडीआरएफ द्वारा स्कूल सेफ्टी कैंप का आयोजन

पीडीडीयू,चंदौली: मुग़लसराय के दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल शनिवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 11 के सौजन्य से एक दिवसीय स्कूल सेफ्टी कैंप लगाया गया। इस कैम्प का उद्देश्य छात्रों,शिक्षकों एवं स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों से बचने हेतु प्रशिक्षण द्वारा जागरूक करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ NDRF इंस्पेक्टर रेखा कुमारी, विद्यालय की डायरेक्टर श्वेता कानूडिया, एडिशनल डायरेक्टर श्रुति अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी, उप प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से तुलसी- वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

विद्यालय की निदेशिका व प्रधानाचार्या ने ‘अंगवस्त्र’ व ‘स्मृतिचिह्न ‘ भेंट कर NDRF टीम का हार्दिक स्वागत किया।

इसके बाद एनडीआरएफ की प्रशिक्षित अधिकारियों की विशेष टीम ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं जैसे भूकंप, आग, बाढ़ इत्यादि से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। टीम ने लाइव डेमो और मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों को दिखाया कि किसी आपदा के समय किस प्रकार सतर्कता और सही तकनीकों से जानमाल व स्वयं की रक्षा की जा सकती है।कैम्प के माध्यम से मॉक ड्रिल, प्राथमिक उपचार,फायर सेफ्टी तथा इवैक्यूएशन प्रैक्टिस ने विद्यालय के बच्चों में आत्मविश्वास का संचार किया।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्वेता कानूडिया ने कहा कि “ऐसे प्रशिक्षण न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि हमारे छात्रों को भविष्य की चुनौतियों से जूझने के लिए भी तैयार करते हैं। हम एनडीआरएफ टीम के आभारी हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारे बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है ऐसे प्रशिक्षण बच्चों को आत्मनिर्भर बनाते है।उन्होंने एनडीआरएफ टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर्स राजेश सिन्हा व सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं,स्टाफ उपस्थित थे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button