कसाब मोहाल स्थित लिटिल चैंप प्ले स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया

चंदौली,पीडीयू नगर: कसाब मोहाल स्थित लिटिल चैंप प्ले स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य फिरदौस शमी ने कहा कि 22 अप्रैल 1970 को पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया, लेकिन भारत में आज भी लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हैं। हमें हमारी धरा को बचाए रखने के लिए कुछ कदम उठाए जाने की जरूरत है। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधा रोपण के साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कम से कम करें। नर्सरी से यू के जी कक्षा के लिए स्क्रैप बुक में पृथ्वी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पृथ्वी की आकृति बना कर उसमें सुंदर-सुंदर रंग भरे।
बच्चों ने कागज पर उकेरे अपने भाव जिसमें बच्चों ने पोस्टर मेकिग, स्कैचिग, पेंटिग व स्टोरी टैलिग प्रतियोगिता में भाग लिया। निदेशक ज़ुबैर अहमद ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी हमारा घर है और जिस प्रकार हम अपने घर को साफ व सजाकर रखते हैं उसी तरह पृथ्वी को भी साफ-सुथरा व सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। जिसमें 65 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी कल्पना को कागज पर उकेरा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पलक जायसवाल, मुस्कान सिंह, रहीमा प्रीति कुमारी वर्मा ,चंदा देवी , रिमझिम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।