आज़मगढ़ के रामबदल सिंह आदर्श इंटर कॉलेज की बेटियों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

आज़मगढ़,यूपी: जनपद आज़मगढ़ के ग्राम कोदहरा बरौना स्थित रामबदल सिंह आदर्श इंटर कॉलेज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह क्षेत्र का सबसे अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाला संस्थान है। वर्ष 2025 की माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने विद्यालय का नाम रौशन किया बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
टॉपर्स की सूची में शहरीन बानो,अक्सा बानो,साजिदा बानो,आतेका बानो,अरीबा बानो रही।
इन छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि अगर दिशा सही हो और मार्गदर्शन मजबूत हो तो कोई भी मुक़ाम दूर नहीं।रामबदल सिंह आदर्श इंटर कॉलेज न सिर्फ शिक्षा बल्कि शिष्टाचार, संस्कार और अनुशासन में भी पूरे क्षेत्र में एक मिसाल है। आधुनिक शिक्षा पद्धति, अनुभवी शिक्षकों और अनुशासित वातावरण के कारण यह विद्यालय आज हर अभिभावक की पहली पसंद बनता जा रहा है।