धर्म

दो दिवसीय श्रृंगार उत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ

चंदौली,पीडीडीयू: संघति गांव में जय मां काली सेवा समिति के तत्वधान में शनिवार को मां काली का दो दिवसीय श्रृंगार उत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। गांव की कन्याओं ने भूपौली से गंगाजल लेकर गांव में पहुंचने के बाद पूरे गांव का भ्रमण कर काली मंदिर पहुंचकर समाप्त किया गया। इसके उपरांत हवन पूजन का कार्यक्रम का शुभारंभ विद्वान पंडितों द्वारा शुरू हुआ।

क्षेत्र के संघति गांव स्थित काली मंदिर का श्रृंगार उत्सव शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। इसके उपरांत रुद्राभिषेक सतचंडी पाठ के अलावा जागरण के साथ पूरा गांव भक्तिमय गीतों से गूंजायमान हो गया। इसके उपरांत रविवार को हवन पूजन के अलावा झांकी निकाली जाएगी। वही भक्तों में प्रसाद के रूप में भंडारा का भी आयोजन किया गया जाएगा। कलश यात्रा में मुख्य रूप से दर्जनों की संख्या में महिलाओं,कन्याओं के अलावा अशोक केसरी,संदीप केसरी,प्रवीण सिंह,अतुल सिंह, गुलाब यादव,सुशील, अनिल,अशोक गुप्ता,पुन्नी भगत समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button