मदरसा इस्लामिया शिक्षा पर सवालों के बीच हकीकत की तस्वीर बयां कर रही है

चंदौली,यूपी: हाल ही में मदरसा इस्लामिया को लेकर एक अहम सवाल चर्चाओं में रहा —”क्या इस इदारे के जिम्मेदार अपने बच्चों की तालीम भी यहीं से दिला रहे हैं?”
उपस्थित लोगों ने कहा कि इस सवाल ने कई लोगों के मन मेंज शंका पैदा की। लेकिन अब इस सवाल का जवाब एक तस्वीर के रूप में सामने आया है, जिसे इस रिपोर्टर ने मौके पर खुद खींचा है।तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मदरसे के जिम्मेदारान के बच्चे खुद इसी इदारे में दाखिल हैं और बाकायदा तालीम हासिल कर रहे हैं।
इसके अलावा, अन्य कई जिम्मेदार शख्सियतों के बच्चे भी इसी मदरसे में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
यह तथ्य उन अफवाहों को गलत साबित करता है जो कहती थीं कि जिम्मेदार लोग सिर्फ दूसरों को नसीहत देते हैं, खुद अमल नहीं करते।जब जिम्मेदार अपने बच्चों को इस पाक और मुकद्दस तालीमी इदारे में दाखिल कर रहे हैं तो आम लोगों को भी आगे बढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए।मदरसा इस्लामिया एक बार फिर अपने अमल से यह साबित कर रहा है कि वह सिर्फ बातें नहीं करता बल्कि मिसाल कायम करता है।