धर्म
हज़रत गुल्लर शाह बाबा अलाहे का 54वाँ सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया

पीडीडीयू,चंदौली: 10 मई को कसाब महाल चौराहे पर हज़रत गुल्लर शाह बाबा अलाहे का 54वाँ सालाना उर्स बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी हाजिरी दर्ज कराने वालों में प्रमुख रूप से फरमान अहमद, मोहम्मद अकरम राईन, साबिर राईन, वरिष्ठ पत्रकार फैयाज़ अंसारी, शमीम राईन, मोहम्मद शेख, असगर राईन, मोहम्मद रहीम खान, रिंकू राईन, इसरार कुरैशी शामिल रहे।
वहीं इस दौरान सभासद वकार जाहिद उर्फ बल्ला और कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष बिर्जेश गुप्ता की मौजूदगी भी खास रही।उर्स के दौरान इलाके में रौनक और जश्न का माहौल देखने को मिला।