बुद्ध पूर्णिमा पर प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के द्वारा भगवान बुद्ध के उपदेशों को बताया प्रयाग गया

चंदौली: जनपद के कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा भगवान बुद्ध के द्वारा दिए गए उपदेशों के माध्यम से भगवान बुद्ध का जन्म,ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण की घटनाओं के साथ उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण उपदेशों को संक्षिप्त में रखते हुए शानदार प्रस्तुति दी। जिनमें भगवान बुद्ध के पांच शिष्यों के रूप विद्यालय के बच्चों के द्वारा मन में चली ही संसारिक उलझनों से जुड़ी प्रश्नों को रखा जिसे भगवान बुद्ध की भूमिका निभाने वाला छात्र भी धैर्य व ओजस्वी वक्ता जैसा प्रश्नों का उत्तर देते हुए समझाया।
इस दौरान प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दिवाकर यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेशों को मानव कल्याण के लिए अवश्य अनुशरण करनी चाहिए जबकि प्रिंसिपल आर.पी.सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध ने प्रेम,अहिंसा, करूणा,शांति के संदेश देकर मानव जीवन कल्याण को सार्थक बनाने के रास्ते को दिखाया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।