शिक्षा

मुज़फ्फरनगर जनपद के शौर्य रघुवंशी और यतिका अरोरा 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर बने टॉपर

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल दोनों वर्गों में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर घोषित हुए।इंटरमीडिएट में लालूखेडी स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के शौर्य रघुवंशी ने 494 अंक प्राप्त कर जनपद टॉप किया। शौर्य, गांव मुकुंदपुर के निवासी विकास कुमार के पुत्र हैं। दूसरी ओर, हाईस्कूल में एसडी पब्लिक स्कूल की यतिका अरोरा और अर्णव त्यागी ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। यतिका अरोरा, हेमंत अरोरा की पुत्री हैं, जबकि अर्णव त्यागी ने भी इसी स्कूल से अपनी परीक्षा पास की।

दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित होते ही छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जारी हुए। इसके बाद स्कूलों में परिणाम निकालने का दौर शुरू हुआ, और शाम तक छात्रों की सूची तैयार हो गई।शौर्य रघुवंशी ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप कर अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया। जबकि एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा उत्तरा मलिक 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर शारदेन स्कूल की छात्रा आन्या कुमार रही जिन्होंने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त की। इनकी इस सफलता से जनपदवासियों द्वारा शुभकामनाएं मिल रही है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button