लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय चंदौली में ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ

चंदौली, पीडीडीयू: 21 मई को लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय चंदौली में ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य संगीता के कर कमलोद्वारा हुआ इसी क्रम में योग प्रशिक्षक राजकुमार यादव को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने बच्चों को योग के महत्व को बताते हुए विभिन्न प्रकार के योग क्रियाओं एवं ध्यान करना सिखाए जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ इसके साथ ही विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ।
आज के ग्रीष्मकालीन शिविर में म्यूजिकल चेयर, रस्सी कूद, योगा इत्यादि एक्टिविटी कराया गया।इन सभी कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन किया विद्यालय की सहायक अध्यापिका कावेरी बोस ने किया और बताया कि खेल कूद में शामिल होने से बच्चों और बड़ों दोनों को कई लाभ मिलते हैं। इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों बेहतर होते हैं, साथ ही सामाजिक कौशल भी विकसित होते हैं।