कुछमन संघति स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप हुआ शुरू

चंदौली: जनपद के कुछमन संघति स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में 21 से 23 मई 2025 तक तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें मार्शल आर्ट, कराटे,बॉक्सिंग, योगा,डांस इत्यादि एक्टिविटी में बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
विद्यालय के प्रिंसिपल बिपाशा मुखर्जी ने कहा की समर वेकेशन में बच्चों का एक उत्साह बना रहता है कहीं बाहर जाने तथा घूमने का परंतु दूसरे तरफ बच्चों का रुझान कुछ नए-नए विद्याओं को भी सीखने के प्रति बना रहता है जिसको लेकर विद्यालय में इस तरीके के विद्याओं का प्रशिक्षण देने हेतु विभिन्न विद्याओं के एक्सपर्ट द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
वही विद्यालय के एकेडमी डायरेक्टर विभूति सिन्हा ने कहा कि हमारे डालिम्स सनबीम कुछमन संघति ब्रांच का मुख्य उद्देश्य बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक व सामाजिक तौर पर भी उन्हें विकसित करना है जिसको लेकर यह समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान सोनाली, निहारिका, उर्वशी,कमल,जावेद,बैजनाथ इत्यादि शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे।