शिक्षा

श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में समर कैंप में मार्शल आर्ट,बॉक्सिंग,योगा,डांस का प्रशिक्षण

चंदौली,यूपी: भुपौली परशुरामपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में छः दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।इस समर कैम्प के उद्घाटन के मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल प्रत्यूष कुमार तथा अतिथि के रूप में स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ चंदौली एवं चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव तथा एनआईएस कोच कुमार नन्दजी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मार्शल आर्ट्स,बॉक्सिंग,योगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षक के रूप में शालिनी जायसवाल ने बच्चों को बॉक्सिंग ,मार्शल आर्ट्स,योगा का प्रशिक्षण दिया। सर्वप्रथम बॉक्सिंग के तकनीक सिखाए गए जिसमें लेफ्ट पंच,राइट पंच तथा बचाव के लिए लेफ्ट व राइट स्लिप बताया गया इसके बाद मार्शल आर्ट कराटे में फेस व स्टमक अटैक के साथ-साथ फेस व स्टमक का डिफेंस कराते हुए आत्मरक्षा के तकनीक बताए गए जिसे प्रैक्टिकल प्रैक्टिस करा कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। अंत में योग में विभिन्न प्रकार के आसन के माध्यम से शरीर को फिट रखने केलिए अर्द्ध चक्र,त्रिकोण, वज्र,उष्ट,भुजंग,धनुर इत्यादि आसन कराए गए।

इस अवसर पर विद्यालय के वसुंधरा,पूजा,नंदिता,रोहित, विजय,विनोद,आनंद,नीलू, दिव्या,दीपक,अजय,संगीता,शिवम,प्रमोद इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

विद्यालय के मैनेजर सुभाष सिंह यादव ने कहा की विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास केलिए इस तरह के कार्यक्रम को आवश्य कराने चाहिए जिसके फलस्वरूप श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में भी मार्शल आर्ट,बॉक्सिंग,योगा इत्यादि के लिए एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जारहा है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button