डीएवी कॉलेज मे बी.एड के पुरातन छात्रों का कालेज जीवन याद कर हंसी के साथ आंसू भी निकले

मुजफ्फरनगर,यूपी: डीएवी कालेज के सभागार मे रविवार को बीएड के पुरातन छात्र सम्मेलन में छात्र छाताओं का देश के कोने-कोने से जमावडा लगा। मौका था बीएड की विभागाध्यक्ष डा. सुनीता शर्मा के अवकाश ग्रहण के अवसर पर पुरातन छात्रो के मिलन का और अपने गुरुओ सेआर्शीवाद लेने का। सभी ने डीएवी कालेज शिक्षा विभाग की साल दर साल की स्मृतियो को ताजा कर माहौल को खुशनुमा बनाकर स्मृति को एक माला मे पिरोया जिससे कार्यक्रम यादगार बना। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज प्रबंध समिति सचिव डा एम के बसल व अध्यक्ष अमित कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य डा गरिमा जैन ने सभी का स्वागत किया!डा.एमके बंसल ने कहा कि स्मृतिया चिरकाल तक संदेश देती है खासकर छात्र जीवन की स्मृतिया मस्तिस्क हमेशा सहेज कर रखता है। सम्मेलन में विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए और पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव सुनाए, जिससे वातावरण भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया। डा रेखा ने कहा कि बी.एड. विभाग इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, गुरुजनों और आयोजन समिति का हार्दिक धन्यवाद करता है। इस दौरान सास्कृतिक कार्यक्रम गायन व खेल कूद हसी मजाक से भरे खेल व संवाद कार्यक्रम हुए। बीएड विभाग अध्यक्षा डा. प्रोफेसर सुनीता शर्मा का सम्मान अभिनदन शाल ओढाकर व स्मृति चिह्न व पौधे देकर किया गया।
डीएवी संस्था पर मुझे बेहद प्यारे छात्र मिले! कार्यक्रम का संचालन अविनाश त्यागी. प्रीतवर्धन शर्मा. मैडम किरण ने किया। कार्यक्रम मे अतिथि अमित कुमार, एमके बसल, प्रो गरिमा जैन, स्वदेश कोशिक, सुनील गोयल, डा साजिद, डा संजीव चौधरी, डा वशिष्ठ भारद्वाज, रामरतन बालियान, अमित मलिक, संगीता मैडम, डा. रेखा, अमन जैन, सुनील गोयल, अर्चना आर्य, सोनिया, प्रदीप पाडेय, किरण शर्मा, अतुल कुमार, सार्थक शर्मा, स्वदेश कौशिक, ममता माधुरी, मीरा शर्मा, राजश्री, क्षितिज इत्यादि उपस्थित रहे।



