चेतना मंच से संबद्ध चेतना पर्यावरण मंच द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर रेमंड्स शोरूम में हुआ संगोष्ठी

चंदौली,पीडीडीयू: सामाजिक संस्था चेतना मंच से संबद्ध चेतना पर्यावरण मंच द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर रेमंड्स शोरूम में “जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम, जागरूकता व बचाव” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गयाl संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वन विभाग के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के जिला परियोजना अधिकारी दर्शन निषाद ने विचार व्यक्त किए lकार्यक्रम की अध्यक्षता चेतना मंच के संरक्षक डॉ. अनिल यादव,संचालन चेतना साहित्यिक मंच के संरक्षक प्रमोद सिंह समीर ने कियाl
इस मौके पर चेतना मंच के संस्थापक/ संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने इस विषय पर प्रकाश डालाl इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक उदय गुप्ता, चेतना मंच परिवार के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महामंत्री प्रकाश चौरसिया, चेतना वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष गिरीशचन्द्र प्रसाद, चेतना सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष ताहिर वारसी, चेतना नेत्र व अंगदान मंच के अध्यक्ष विकास गर्ग , चेतना स्पोर्ट्स मंच संयोजक कुमार नंदजी, चेतना युवा प्रकोष्ठ के संयोजक त्रिभुवन वर्मा, रंजन शाह , सिद्धार्थ यादव, चंद्र प्रकाश,राजकुमार जायसवाल , मुकेश ने भी विचार व्यक्त किएl
इस दौरान कितना पर्यावरण मंच द्वारा सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा उपहार के रूप में भेंट किया गयाI धन्यवाद ज्ञापन चेतना पर्यावरण मंच के अध्यक्ष सुजीत मिश्रा ने कियाl