गंगा दशहरा गंगा प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर अस्सी घाट हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

वाराणसी,यूपी: गंगा दशहरा पर आयोजित कवि सम्मेलन में नमिता नज़्म की शानदार प्रस्तुति जिसमें विभिन्न कवियों ने अपने – अपने काव्य रस से दर्शकों तथा श्रोताओं को ठहाके लगाने पर किया मजबूर।ब्रह्मराष्ट्र एकम के द्वारा आयोजित गंगा दशहरा गंगा प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन जो की 6 जून को अस्सी घाट पर शाम को संपन्न हुआ।
इस कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवियो का जमावड़ा हुआ जिसमें वाराणसी की नमिता नज़्म ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया व प्रेम के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया मंच संचालन सूरज मणि त्रिपाठी ने किया।गौरव चौहान ने भी शानदार प्रस्तुती कर दर्शकों की राष्ट्रीयता से भर दिया व राष्ट्रीय स्तर के कवि गौरव चौहान जो की टीवी के प्रोग्राम” नेताजी लपेटे में” के कवि हैं ने भी काव्य पाठ किया। यह कवि सम्मेलन ऑपरेशन सिंदूर की अभिव्यक्ति व सेना के शौर्य वर्णन से जुड़ा था। कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्म राष्ट्रीय एकम के पीठाधीश्वर सच्चिदानंद महाराज व प्रिया मिश्रा ने सारे कवियों का आभार व्यक्त किया हुआ उन्हें अंग वस्त्र के माध्यम से सम्मानित किया।