शिक्षा

कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में वन महोत्सव सप्ताह पर फुटबॉल मैच

चंदौली,पीडीडीयू: कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें 4 जुलाई को प्रकृति के साथ स्पोर्ट्स को जोड़कर स्वस्थ रहने के लिए फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। पहला मैच का शुभारंभ गोपाल सिंह,जितेंद्र भारती ने बच्चों के साथ हाथ मिलाकर व टॉस कराकर मैच का शुभारंभ कराया तो वही दूसरे मैच का शुभारंभ कहकशां प्रवीन ने बच्चों का परिचय प्राप्त करते हुए टॉस कराकर मैच का शुभारंभ करवाई।

3 बी की टीम में अनूप व कुंज ने एक – एक गोल अपनी टीम के लिए कर जीत दिलाई।टीम बी में आराध्य, देव ,हर्षित, कुंज,अनूप,आर्यन,लव, उत्कर्ष,कार्तिक, प्रिंस,अंश रहे जबकि टीम 3 ए में अस्तित्व, प्रांजल,प्रतीक,मयंक,धैर्य,आयुष, कौशलेश,अंश,अंकुश,सदानंद,आरुष रहे। टीम ए के कैप्टन अस्तित्व जबकि टीम बी के कैप्टन कुंज रहे।

दूसरा मैच 4 ए व 4 बी के बीच हुआ जिसमें 4 ए ने 1 -0 से विजेता बनी।4 ए के टीम कैप्टन नूर हसन जिसने अपनी टीम के लिए गोल कर विजेता बनाया। इस टीम में अंश, केशव,आदर्श,इंद्रजीत,ऋषु, राज,अरमान,आयुष, शिव, शशांक रहे जबकि 4 बी के कप्तान तरुण ने अपनी टीम का नेतृत्व किया जिसमें आदर्श,आदित्य,ऋतिक,हर्ष,प्रियांशु,अंश,ओजस,ऋषभ एवं कृष्णा रहे।

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दिवाकर यादव ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल सुनील कुमार द्विवेदी ने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि दिखाने के लिए प्रेरित किया।इस वन महोत्सव फुटबॉल मैच के निर्णायक स्पोर्ट्स टीचर कुमार नंदजी रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button