ब्रेकिंग न्यूज़

महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों के साथ मारपीट के विरोध में शिवसेना (शिंदे) व क्रांति सेना ने उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे के पोस्टर जलाए

मुजफ्फरनगर,यूपी: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदी भाषियो के साथ की जा रही है मारपीट के विरुद्ध शिवसेना, क्रांति सेना, व युवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया तथा उद्धव व राज ठाकरे के पोस्टर को आग के हवाले कर दिया। शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा क्रांतिसेना महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान व शिवसेना युवा जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आनंद भवन शिव मंदिर से शिव चौक तक जुलूस निकाला, पार्टी कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे को हिंदू विरोधी करार देते दिया।

पार्टी के जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा व युवा जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा कि इन दोनों की हिंदू विरोधी मानसिकता ने स्पष्ट कर दिया है कि इनका हिंदुत्व केवल सत्ता तक पहुंचाने का रास्ता था और इनका महाराष्ट्र के बाहर वजूद में रहना भी निराशाजनक है, उन्होंने कहा कि उनके इस कृत्य से उनके साथ जुड़े लोगों का सर भी शर्म से झुक गया है और यही कारण है बड़ी संख्या में इनसे जुड़े लोग शिवसेना का हिस्सा बनते जा रहे हैं उन्होंने केंद्र में महाराष्ट्र सरकार से इन दोनों देश विरोधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो इनकी हिंदू विरोधी और क्षेत्रवादी नीतियां देश की सुरक्षा व्यवस्था को खतरा में डाल देगी।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा नरेंद्र ठाकुर उज्ज्वल पंडित ललित रहेला भुवन मिश्रा योगेंद्र सैनी, बाबूराम शैलेंद्र विश्वकर्मा आशीष मिश्रा सुनील प्रजापति अभिषेक शर्मा विवान चौधरी दीपक धीमन भारत राजपूत रोहित धीमन रितिक धीमान मुकुल प्रजापति शिवम पाल अमित शर्मा बॉबी मनोज पाल दाताराम राकेश धीमान हेम कुमार कश्यप विपुल गुप्ता अविनाश कुमार विकास कश्यप सूरत सिटी मनोज कुमार निशांत शर्मा लोकेश इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button