शिक्षा
मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल में हुआ टॉपर्स का सम्मान

मुजफ्फरनगर : एस पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें कक्षा 10 और कक्षा 12 के टॉपर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक सब्जेक्ट में सर्वाधिक नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। एसडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर चंचल सक्सेना प्रधानाचार्य भारती तिवारी के साथ ही शिक्षक वर्ग और टॉपर्स छात्र -छात्राओं के अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
धार्मिक कार्यक्रम आयोजन में अग्रणी प्रेम प्रकाश अरोड़ा की पौत्री यतिका अरोरा पुत्री हेमंत अरोरा एवं भारती अरोरा को भी टॉपर्स के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तुगलकपुर कनाडा के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए।अतिथियों द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया।