प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में वन महोत्सव के समापन पर पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण नाट्य मंचन

चंदौली: कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल जो जनपद चंदौली में शिक्षा को लेकर एक अग्रणी स्थान बनाया है ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अन्य गतिविधियों के द्वारा हर क्षेत्र में बच्चों को निपुण बना रहा है जिससे उनका पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का चौमुखी विकास हो सके।
गौरतलब है कि प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में एक जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया गया जिसमें अलग-अलग दिन विभिन्न प्रकार के पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों पर कार्यक्रम कराए गए जिसमें 7 जुलाई को इस वन महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण बचाओ पर क्लास 4,5,6,7 के बच्चों के द्वारा एक मनमोहक ड्रामा की प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों ने दिखाए की किस तरीके से जब जंगल थे जब पेड़ पौधे थे तो लोगों का जीवन खुशहाल था लेकिन जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती गई,लोगों इच्छाएं बढ़ते गए,वैसे-वैसे पेड़-पौधों का दोहन करना मानव जाति शुरू कर दिया जिसका दुष्परिणाम इस ड्रामा की प्रस्तुति के द्वारा दिखाया गया नलों से पानी आने बंद हो गए,कुएं से पानी सूख गए,राहगीर प्यास बुझाने के लिए पानी के लिए तरसता रहा, वहीं पेड़ पौधे भी माली के द्वारा पानी के अभाव में समय पर सिंचाई नहीं होने पर सूखने लगे जिससे राहगीरों को विश्राम के लिए रास्ते में कोई छायादार वृक्ष नहीं बची।
इससे आम जीवन भी प्रभावित होने लगे जो मानव जाति के दुखों का कारण भी बनने लगा और इसका जिम्मेदार खुद मानव जाति ही बना क्योंकि धन के लालच ने उसे गर्त की तरफ लेकर गया।
इस ड्रामा की प्रस्तुति में प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिखाया कि किस तरीके से धन के लालच में आकर पेड़ों की कटाई कराई जाने लगे और और इसके दुष्परिणामों के चलते जब पेड़-पौधे सूखने लगे,पानी के अभाव के अभाव में वृक्षों की छायादार के नीचे विश्राम स्थल एकमात्र कहानी के रूप में सपना बनने लगे तभी पुनः पेड़ पौधों की सिंचाई होती है,बादल गरजने लगते हैं, वर्षा होने लगती है और वह पेड़ पौधे खुशी से अपने अस्तित्व में आकर झुमने लगते हैं, इसके प्रभाव से मानव जाति के जीवन में भी खुशियां आने लगी इस संपूर्ण ड्रामा से उपस्थित बच्चों ने पेड़ पौधे तथा मानव जाति के वास्तविक संबंधों को एहसास करते हुए उपस्थित देखने वाले के अंतरात्मा को जगा दिया। अंत में उपस्थित छात्रों ने तालियों के द्वारा ड्रामा प्रस्तुति देने वाले छात्रों का अभिवादन किया।इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव, विद्यालय मैनेजमेंट से उदयभान सिंह प्रधान,वाइस प्रिंसिपल सुनील कुमार द्विवेदी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे जबकि अतिथि के रूप में अविरल पत्रिका के संपादक संजय शर्मा उपस्थित रहे वही इस ड्रामा को प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका अर्पणा के द्वारा तैयार कराया गया।