सीपीएस स्कूल चंधासी ब्रांच में नियुक्त हुए कोआर्डिनेटर व एओ

पीडीडीयू, चंदौली: 18 जुलाई 2025 को सेंट्रल पब्लिक स्कूल चंधासी ब्रांच में सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। यह आयोजन सीपीएस चन्धासी ब्रांच में बड़े ही गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
सीनियर वर्ग में वरिष्ठ अध्यापक अर्जुन पाण्डेय को ए.ओ (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर) के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया जबकि कॉमर्स फैकल्टी के शुभम सिंह को को-ऑर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी प्रदान की गई।
जूनियर वर्ग में वरिष्ठ अध्यापक रमेश मौर्य व रेनू तिवारी को प्रीप्राइमरी का तथा बबीता गुप्ता को प्राइमरी का को-ऑर्डिनेटर पद का दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव तथा वाइस प्रिंसिपल आदरणीया नेहा मसीह की गरिमामयी उपस्थिति में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुमार नन्दजी,सज्जाद अली, पवन कुमार गुप्ता,रोहित वर्मा,अजय वर्मा,बैजनाथ बनर्जी,सीपीएस साहूपुरी ब्रांच की प्रिंसिपल सपना पांडेय इत्यादि उपस्थित रही।