शिक्षा

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में इंटरनेशनल चेस डे पर प्रतिभागियों ने अपने चाल से प्रतिद्वंदियों को दी मात

कुरहना,चंदौली: प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 20 जुलाई को इंटरनेशनल चेस डे के अवसर पर तीन दिवसीय “चेकमेट कार्निवल 2025” का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य था युवा प्रतिभाओं को मंच देना, मानसिक क्षमता को प्रोत्साहित करना और रणनीतिक सोच को विकसित करना।

यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक बौद्धिक उत्सव थी जहाँ हर चाल में अनुशासन, ध्यान और विवेक की झलक दिखाई दी।

पहला और दूसरा दिन:एलीमिनेशन राउंड्स में विद्यार्थियों ने ज़बर्दस्त मुकाबले खेले। हर चाल सोच-समझकर चली गई और हर खिलाड़ी अपनी पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरा।जबकि तीसरा दिन (फाइनल):आज के दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। माहौल में उत्तेजना, रोमांच और उत्साह चरम पर था। उपस्थित छात्रों ने गहरी सोच और सटीक चालों का आनंद लिया।

जूनियर वर्ग फाइनल मुकाबला अर्पित चंद्रकांत (कक्षा 6) व प्रतीक यादव (कक्षा 8) के बीच खेला गया जिसमें अर्पित चंद्रकांत (कक्षा 6) ने आत्मविश्वास और धैर्य के साथ शानदार खेल दिखाया और विजेता बना।

सीनियर वर्ग फाइनल मुकाबला अमेन्द्र प्रताप सिंह (कक्षा 12) व शिवांग कुमार (कक्षा 11) के बीच खेला गया जिसमें अमेन्द्र प्रताप सिंह (कक्षा 12) की चालों में परिपक्वता, सटीकता और आत्मनियंत्रण था जिसने उन्हें विजेता बनाया।

मैच के दौरान प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल,वाईस प्रिंसिपल,स्पोर्ट्स टीचर व विद्यालय के अन्य टीचर उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button