राजनीति

शहर कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ नारे लगाकर भाजपा व चुनाव आयोग का किया विरोध

पीडीडीयू,चंदौली: मुगलसराय जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर कांग्रेस जनों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर धर्मशाला रोड स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा से सुभाष पार्क तक कैंडल मार्च निकाला इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ नारे लगा रहे थे, सुभाष पार्क पहुंचकर कांग्रेस जनों ने चुनाव आयोग द्वारा की गयी वोट चोरी का राहुल गाँधी द्वारा किये गये खुलासे का वीडियो प्रोजेक्टर पर चलाया गया इस दौरान आयोजित गोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि आज सत्ता में भ्रष्टाचारी लोग बैठे हैं जो गद्दी पर बने के लिए तानाशाही और भ्रष्टाचार का सहारा ले रहे हैं,भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा की गयी वोट की चोरी पकड़ी गई है इसके बावजूद भाजपा सरकार ने इस्तीफा नहीं दिया गोष्ठी में शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा की कांग्रेस जन भाजपा के कृत्य को जन-जन तक उजागर करेंगे।

भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने तक कांग्रेस जन सड़क से संसद तक आंदोलन के लिए तैयार है कार्यक्रम में नारायण मूर्ति ओझा दयाराम पटेल अकील अहमद शाहिद तौसीफ राकेश पाठक माधवेंद्र मूर्ति ओझा शिवेंद्र मिश्रा परमहंस सिंह राजपूत अशोक यादव विजय गुप्ता सतपाल सिंह नवीन पांडे संजय मिश्रा संतोष तिवारी इकबाल अहमद कन्हैया मोदनवाल जितेंद्र गुप्ता निसार शाह राम मूरत गुप्ता संगीता सिंह त्रिजा एलियट उषा यादव संतोष चौबे मुन्नी सिंह हेलेन पैट्रिक दशरथ चौहान इम्तियाज अहमद नेहाल अख्तर राधेश्याम यदुवंशी मोहम्मद इमरान प्रकाश शर्मा शैलेश यादव अशोक कुमार अमित कुमार साबिर राईन सुधीर रावत दिनेश पाल रमेश पांडे ध्रुव सिंह मोहम्मद हुमायूं रब्बानी शाह मुकीम खान रामाश्रय रावत कुंदन गुप्ता रमेश यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button