शिक्षा

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सभी ब्रांचो में चंधासी,शाहुपुरी, परशुरामपुर,धूसखास,उतरौत में सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ

चंदौली:79 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के विभिन्न ब्रांचो पर प्रबंधन द्वारा बड़े ही धूमधाम से 15 अगस्त मनाया गया। इस दौरान परशुरामपुर सीपीएस ब्रांच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैप्टन आर्मी रमेश चंद्र शर्मा ,पूर्व कैप्टन विनोद सिंह,सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, रीता सिंह इत्यादि अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सीपीएस परशुरामपुर की प्रिंसिपल विभा सिंह ने अतिथियों का स्वागत की। जबकि सीपीएस धूसखास ब्रांच में भी यह स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जहां आनंद यादव,आरिफ अहमद,सुनीता यादव इत्यादि अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सीपीएस धूस खास ब्रांच की प्रिंसिपल प्रीति गुप्ता ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ अतिथियों का स्वागत की वही सीपीएस ग्रुप चंधासी से ब्रांच में भी इस 15 अगस्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सूबेदार मेजर रामअवध के साथ अन्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।सीपीएस चंधासी ब्रांच के प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त की। सीपीएस साहूपूरी ब्रांच में भी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों के बीच देशभक्ति की भावनाएं देखने को मिली जहां एनडीआरफ के उप निरीक्षक रामदयाल नौटियाल उप निरीक्षक कुलदीप जिला पंचायत सदस्य अजीत कुमार यादव ग्राम प्रधान सुरजीत पटेल इत्यादि अतिथि के रूप में पहुंचे। सीपीएस साहूपुरी ब्रांच की प्रिंसिपल सपना पाण्डेय ने मुख्य अतिथियों के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं संग जब एक साथ वंदे मातरम गया गया तो पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

सीपीएस विद्यालय ग्रुप के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए देश के वीर शहीदों एवं देश की गाथा सुनाते हुए बच्चों में देशप्रेम की प्रेरणा जगाई।

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सभी ब्रांचो में चंधासी, शाहुपुरी, परशुरामपुर,धूसखास,उतरौत में सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ तत्पश्चात सभी ब्रांचो के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विद्यालय में सांस्कृतिक देशभक्ति नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो तिरंगा स्वयं अपने लहराते छटा से वातावरण को आलोकित कर रही हो।मुख्य अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा देश के वीर शहीदों की अमर गाथाएं सुनते हुए देशभक्ति की भावनाओं को जागृत किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button