शिक्षिका बिन्दो देवी के स्थानांतरण होने पर बच्चे हुए भावुक

पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया जिले के बी० कोठी प्रखंड के मध्य विद्यालय खड़वार टोल में बिन्दो देवी विशिष्ट शिक्षिका ( संस्कृत ) का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी और समस्त विद्यालय शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने किया ।
विदाई समारोह में बिन्दो देवी ने बच्चो को आशीर्वचन दिया और कहा कि आप सभी बच्चे मन लगाकर पढ़े और एक दिन इस विद्यालय के साथ साथ हम सभी अध्यापकों का नाम रोशन करे। कंचन कुमारी, संजू कुमारी तथा दोलन रजक, राजेश कुमार, संतोष कुमार के द्वारा अंगवस्त्र और उपहार से सम्मानित किया गया।

ग्रामीण महिलाओं तथा बच्चो ने भी शिक्षिका को उपहार देकर सम्मानित किया। विशिष्ट शिक्षक अवधेश ने शिक्षिका की समय बद्धता की प्रशंसा की तो कंचन कुमारी और संजू कुमारी ने इनके सरल स्वभाव और पढ़ाने की तारीफ किया।
समारोह में वार्ड अध्यक्ष , प्रधानाध्यापिका के अतिरिक्त विद्यालय के समस्त अध्यापक के साथ ही ग्रामीण और बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी द्वारा बच्चो,ग्रामीण महिलाओं तथा समस्त विद्यालय स्टाफ को मिठाई खिलाया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार द्वारा किया गया। यह जानकारी विद्यालय प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने दी।



