शिक्षा

हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम पोस्टर का बीएसए ने किया विमोचन

पीडीडीयू,चंदौली: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा आगामी 01 सितंबर को आयोजित होने वाले हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के पंच संकल्प,पोस्टर व स्टीकर का विमोचन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने किया ।जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने पंच संकल्प की फोटो तथा स्टीकर देकर हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के उद्देश्यों तथा आयोजन की जानकारी दी तथा पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की।जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में 1 सितम्बर को देशभर के लगभग 5 लाख से अधिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को बीएसए सचिन कुमार से जनपदीय नेतृत्व ने शिष्टाचार भेंट करके तथा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी प्रदान दी।

इस दौरान बीएसए ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के पंच संकल्प, पोस्टर व स्टीकर का विमोचन किया तथा कार्यक्रम सफलता हेतु शुभकामनाएं एवं विभाग से सहयोग हेतु आश्वासन प्रदान किया। हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं; अपितु संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे। हम यह दृढ़ संकल्प लेते है कि- “हमारा विद्यालय – हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र-निर्माण का आधार है।”उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने स्तर से आदेश निर्गत करें जिससे जनपद के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में यह पंच संकल्प लेकर हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं: अपितु चरित्र-निर्माण,आत्मविकास और समाज-सेवा का साधन मानकर कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकें। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष फैयाज अहमद,संगठन मंत्री आदित्य सिंह, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सिंह रीता पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, कृष्णनंदन मिश्रा, हर्षवर्धन सिंह, प्रशांत सिंह, दीपक पाण्डेय, धीरज शाह, इम्तियाज अली,प्रवीण उपाध्याय, नवीन त्रिपाठी, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button