स्वास्थ्य
धनबाद सरायढैला स्थित पेट्रोल पंप के जस्ट ऑपोजिट में बंगाली रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

धनबाद: धनबाद सरायढैला पेट्रोल पंप के बगल में बेहद खूबसूरत एवं आकर्षक आमी बंगाली रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ जिसमें पुराने जमाने के बंगाली रीति रिवाज के द्वारा कांसा पीतल के गिलास एवं थाली चम्मच रखा गया है जिसके द्वारा लोगों को खाना खिलाया जाता है एवं विचली के दिए हुए कपल्स बनाए गए हैं एवं बास कुर्सी टेबल एवं कुर्सी रखे गए हैं जहां कई तरह के बंगाली खाने के व्यंजन परोसे जाते हैं
जिसमें बंगाली खाना में मीट एवं मछली रखी गई है एवं मछली को पत्ते के अंदर भरकर के पकाया जाता है इस उद्घाटन के दौरान कई लोग व्यंजन के भरपूर स्वाद का आनंद उठाया एवं इस उद्घाटन समारोह में रेस्टोरेंट के मालिक अग्ररह शाहा एवं उनके पूरे परिवार उपस्थित हुए एवं रेस्टोरेंट के मैनेजर के द्वारा फीटा काट कर के उद्घाटन किया गया इसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।



