धर्म

सीपीएस चंदासी राधा–कृष्ण प्रतियोगिता में बच्चों की उपस्थिति से स्कूल बना वृंदावन

चंदौली : चंधासी स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को “श्री राधा–कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर सेक्शन से प्रथम स्थान पर प्रिया एवं आकांक्षा , द्वितीय स्थान पर साक्षी एवं श्रेया तथा तृतीय स्थान पर अनन्या एवं शरण दयाल की जोड़ी रहीं। जबकि जूनियर सेक्शन में प्रथम स्थान सौम्या एवं वैष्णवी, द्वितीय स्थान पर अन्वीता एवं नित्या तथा तृतीय स्थान सुप्रिया एवं देवांशी की जोड़ी रहींl

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल न्यायालय चंदौली की सदस्य आदरणीया आराधना गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद की जिला उपाध्यक्ष नीना वैश्य,पिंकी एवं यूट्यूबर संजू मौर्या की उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के रूप में चेतना सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष ताहिर वारसी व महामंत्री प्रमोद अग्रहरि ने किया।   बच्चों ने आकर्षक परिधानों, भावपूर्ण मुद्राओं और मनोहारी प्रस्तुतियों से श्रीकृष्ण–राधा के दिव्य स्वरूप को जीवंत कर दिया। पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक सौंदर्य का वातावरण व्याप्त हो गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए बच्चों की सृजनात्मकता की सराहना की और इस आयोजन को भारतीय संस्कृति की आत्मा से जोड़ने वाला प्रयास बताया।

इस प्रकार राधा–कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता 2025 केवल एक प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि बच्चों की प्रतिभा, भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों का संगम बनकर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। आखिर में आरती के उपरांत गवाल बाल के साथ श्री कृष्ण ने मटकी फोड़ी

अतिथियों का स्वागत सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सज्जाद अली ने किया l

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button