शिक्षा

“शिक्षक मोमबत्ती के समान होता है जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है “- विधायक रमेश जायसवाल

पीडीडीयू,चंदौली: शिक्षक दिवस के अवसर पे नगर की प्रतिष्ठित संस्था फिजिक्स वर्ल्ड संस्था का कार्यक्रम का थीम पिता के कदमों में .. शिक्षक दिवस के अवसर पे कार्यक्रम का आगाज हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल रहे। उन्होंने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती के समान होता है जो तिल तिल करके खुद को जलाकर समाज में रोशनी फैलाता है।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना पायल टीम ने किया प्रार्थना गीत इतनी शक्ति देना दाता छोटे बच्चों ने किया।

तितली उड़ी उड़कर चली नन्हें मुन्ने बच्चों चिकी ग्रुप ने किया हय गिरी नंदनी पे सोलो डांस स्नेहा ने किया , श्री गणेशा की प्रस्तुति अन्याय , अर्पिता , प्रिया , जागृति ,आंचल ने प्रस्तुति दिया , सेनेरिटा गाने पे प्रस्तुति रोशनी ने दिया वही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पे शिक्षकों को विधायक ने सम्मानित किया जिसमें सहायक शिक्षक रामफल चौहान , सुरेश कुमार , कुमार नंदजी , अंकित त्रिपाठी , सुनील यादव , डिंपल सिंह।

संस्था के निदेशक अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों के लिए समर्पित कर देता ताकि छात्र जीवन में सफलता के सीढ़ियों पे चढ़े ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर्णा गोस्वामी , राजीव सेठ , अमृता कुमारी, मुकेश गुप्ता , रजत सेठ , ऋतिक यादव , साक्षी कुमारी , रेनू सिंह , अभिषेक यादव , अखिल गोस्वामी, शाकिब इत्यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पायल सेठ , अर्पिता , अनन्या खुशी धन्यवाद ज्ञापित लाल बहादुर ने किया ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button