स्वास्थ्य

कोटवा कपिल धारा में 14 सितम्बर को कोटवा कपिलधारा सोनकर बस्ती में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

वाराणसी: कोटवा कपिल धारा में 14 सितम्बर को कोटवा कपिलधारा सोनकर बस्ती में रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। समय सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। शिविर आने वाले मरीजों को आधार कार्ड की दो छाया प्रति तथा अगर पहले से कोई दवा चल रहा हो तो उसकी रिपोर्ट अवश्य लाए।

शिविर में मोतिया बिंद से परेशान मरीजों को उसी दिन आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के वाहन द्वारा रिंग रोड फेज 1, माधोपुर गेल सीएनजी पंप के पास ले जाएगी। और ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण के उपरांत दूसरे दिन शिविर स्थल तक वापस पहुंचा देगी। यह ऑपरेशन निःशुल्क है। संस्था के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन के मोबाइल नंबर 9235655705 पर अन्य जानकारी भी प्राप्त किया जा सकता है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button