स्वास्थ्य

शनिवार को इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चंदौली के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों को कराया गया भोजन

पीडीडीयू,चंदौली: शनिवार को इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चंदौली के सदस्यों के द्वारा आज 177 पैकेट का इन्तेजाम किया गया। जो भी जरूरत मंद लोगो को खाने की आवश्कता थी। मुग़लसराय चन्दौली टीम वहा पहुंच कर लोगो को खाना उपलब्ध कराया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि आप सभी लोगो के सहयोग से हम आगे भी टीम अपना काम नि:स्वार्थ करती रहेगी। और आगे भी अन्य लोगों से सहयोग करने की अपील की।

शोएब खान जिला कोऑर्डिनेटर चंदौली,शहला शाहाब महिला कोऑर्डिनेटर चंदौली के अलावा इस दौरान शोएब खान, फरमान अहमद, मोहम्मद शाकिब, हयात हुसैन अंसारी , तसीर जजबी, नूर मोहम्मद के अलावा टीम के सदस्यों में डॉ हुजैफा, मोहसिन, डॉ गुंजन गौरव, तैय्यब भाई, शाकिब, फैयाज़ भाई, ज़कि भाई, शम्मी, सोनू, गुड्डू भाई, शिबू सुहेब, फरमान भाई,आशिफ हुसैन, शफ़कत अबरार, नरगिस, सीबू, रेहान, असकिन, अमित, शुभम, आशीष, टिंकू शर्मा, मोहम्मद, सुहेब अहमद, जैद, आशुतोष, नूर मोहम्मद, सरफ़राज़,बाबू भाई, कैफ इत्यादि सहयोगियों का योगदान रहता है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button