शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू जिसमें सामान्य शिक्षक प्रशिक्षण उपरांत होंगे सशक्त : डॉ राजीव कुमार

औरंगाबाद जिले क़े प्रखंड संसाधन केंद्र रफीगंज में समावेशी शिक्षा संभाग अंतर्गत नोडल शिक्षको का प्रशिक्षण आरम्भ हुआ हैं जो दिनांक: 13.10.2025 से आरम्भ होकर 15.10.2025 तक चलेगा। प्रखंड साधन सेवी व मास्टर ट्रेनर डॉ राजीव कुमार ने बताया कि यह नोडल शिक्षकों के लिए हैं जिसमें प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं।
लक्ष्य: यह प्रशिक्षण विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यह शिक्षकों को बच्चों की समस्याओं को समझने और हल करने में मदद करने के लिए प्रशिक्षक जय सिंह ने बताया कि सभी बच्चों क़े समावेश हेतु यह एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण हैं।
इस प्रशिक्षण में प्रेमलत कुमारी,ज्योति यादव,नीलम यादव,वीरेंद्र कुमार,यादव प्रियंका यादव,रंजन कुमार मिश्रा,रिभा कुमारी,खालिद अंसारी,साइमा खान,कपिल कुमार,चंछला कुमारी,तबस्सुम आरा,रीना कुमारी, अनुपमा कुमारी,मुकेश कुमार, पूजा कुमारी, निखत परवीन,इफ्फत जहां,आरती कुमारी, चित्ररंजन पासवान, अंजलि कुमारी, जितेंद्र कुमार दास केएम आरती देवी, सत्येंद्र दास,रंजना यादव,अलख निरंजन,अफसाना परवीन,निखत परवीन,सच्चिदानंद पाठक, सौरव कुमार,शुषमा कुमारी,जयप्रकाश यादवेंद्र,एमडी दानिश नकीब, सोनी कुमारी,विन्दु कुमारी, निर्भय कुमार, जी केएम रुबी, प्रिया पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रही।



