राजनीति

बृज भूषण शरण सिंह ने संदेश की तरक्की और बिहार में अमन चैन के लिए राधाचरण साह के पक्ष वोट हेतु अपील की

बिहार,संदेश: सन्देश विधानसभा के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राधाचरण शाह के समर्थन में उदवन्तनगर प्रखंड के छोटी सासाराम में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोंडा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व विधायक सुनील पांडेय, बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह जी समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

बृजभूषण शरण सिंह के आगमन से क्षेत्र में काफी गहमागहमी रही। लोगों में हर्षोल्लास देखा गया ।  बृजभूषण शरण सिंह जैसे ही भोजपुर की सीमा प्रवेश किये जगह-जगह एनडीए के नेताओं ने फूल माला एवं ढोल नगाड़े से उनका स्वागत किया। जदयू प्रत्याशी राधाचरण शाह ने आगत सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बड़ी माला से सम्मानित किया।

भारत माता की जय से अपने संबोधन की शुरुआत करने वाले बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बिहार से मेरा पुराना लगाव रहा है। मेरे शरीर में यहां का भी खून दौड़ रहा है। इस क्षेत्र से मेरा पुराना संबंध है। वर्तमान में भी मेरा समधियाना इसी उदवन्त नगर प्रखंड में पड़ता है, इस नाते भी मेरा यहां आना बहुत जरूरी था। यहां से एनडीए ने जदयू प्रत्याशी के रूप में राधा चरण शाह को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। इन्होंने कहा कि हम कहां थे और आज कहां है इस पर चिंतन करने की जरूरत है। आज केंद्र और बिहार सरकार ने मिल करके बिहार के विकास की रफ्तार को बढ़ाया है, अगर आप सब पुनः इस बार सरकार बनाते हैं तो निश्चित रूप से बिहार की रफ्तार को दोगुनी गति मिलेगी। जहां एक तरफ बिहार प्रगति कर रहा है वही संदेश आज भी पिछड़ा इलाका के रूप में जाना जाता है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button