शिक्षा

25 स्थानों पर शुरू हुआ चेतना मंच का ज्ञान ज्योति केंद्र

चंदौली,यूपी: सामाजिक संस्था ‘चेतना मंच’ द्वारा पिछले 16 वर्षों से चल रहे ज्ञान ज्योति केंद्र के तहत वर्तमान सत्र 2025- 26 के लिए भी डॉ विनय कुमार वर्मा संस्थापक/संयोजक- चेतना मंच के नेतृत्व में 5 नवंबर से 31 मार्च तक इस बार कुल 25 स्थानों पर ज्ञान ज्योति केंद्र शुरू किए गए l इन केंद्रों पर पढ़ाने के लिए चयनित शिक्षा प्रेरक बहनों का प्रशिक्षण हो चुका हैl

गौरतलब है कि ज्ञान ज्योति केंद्रों पर केवल उन्हीं बच्चों को पढ़ाया जाता है जो बच्चे ड्रॉप आउट हैं अर्थात स्कूल नहीं जातेl चेतना मंच की टीम पहले उन बच्चों को चिन्हित करती हैं फिर उनके परिजनों से आग्रह करके घर-घर से उन्हें लाकर एक स्थान पर इकट्ठा करते हैं और वहीं उनका क्लास शुरू करते हैंl उस स्थान को हीं ज्ञान ज्योति केंद्र कहा जाता हैl 6 महीने पढ़ाने के बाद उनका एडमिशन किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी विद्यालय में करा दिया जाता हैl

विगत 16 वर्षों में लगभग 23500 बच्चों को पढ़ाकर मेन ट्रैक पर लाया जा चुका हैl ये केंद्र मूल रूप से मलिन बस्तियों में चलाए जातें हैंl यह पूरी तरह से समाज के लोगों के सहयोग से चलता हैl इन केंद्रों को चलाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई सरकारी मदद नहीं ली जाती हैl लोग शिक्षण सामग्री, शिक्षा प्रेरक बहनों का मानदेय आदि से मदद करते हैंl यह मदद भी चेतना मंच के कोई सदस्य नगद स्वीकार नहीं करतें – उन्हें सामग्री अथवा मानदेय के रूप में सीधे शिक्षा प्रेरक के खाते में या उनके हाथ में देना पड़ता हैl समाज के लिए सर्वोत्तम सेवा- शिक्षा का दान हैl समाज शिक्षित होगा तो अपने लिए स्वयं कोई रास्ता ढूंढ लेगाl इसी को मुख्य उद्देश्य मानकर चेतना मंच के लोग यह ‘ज्ञान ज्योति केंद्र’ चला रहे हैंl

डॉ विनय कुमार वर्मा संस्थापक/संयोजक- चेतना मंच, अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महामंत्री प्रकाश चौरसिया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button