मनोरंजन

पुरस्कार वितरण समारोह में अस्मिता नाट्य टीम द्वारा नाटकों का मंचन

पीडीडीयू,चंदौली: स्थानीय मंगल ज्योति लॉन के प्रांगण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में नगर की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा दो नाटकों का मंचन किया गया जिसमें सर्वप्रथम शिक्षा पर आधारित नाटक खेल जारी – खेल जारी का मंचन किया गया जिसमें विजय कुमार गुप्ता, संजय शर्मा, प्रमोद अग्रहरि, देवेश कुमार, निक्की गुप्ता, इत्यादि कलाकारों ने अपने अभिनय से जान डाल दी, दूसरे नाटक जो मजहर इक़बाल द्वारा लिखित मॉडर्न पंडित में समाज में हो रहे बदलाव को दिखाया गया कि इस व्यस्त समय में लोग अपने जरूरी कार्यों को भी केवल खाना पूर्ति के लिए करेंगे जिसमें दो बाल कलाकारों ने अपने अभिनय से भावी मंजा कलाकार बनने का संकेत दिया, इसमें रामेष्ट शर्मा तथा उसके भाई रुद्र नारायण शर्मा अपनी भागीदारी दी।

दोनों नाटकों का निर्देशन विजय कुमार गुप्ता,रूप सज्जा जमील सिद्दीकी, संगीत एवं मंच सज्जा राकेश अग्रवाल ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button