शिक्षा

डॉ. पंकज श्रीवास्तव को आत्महत्या विषय पर पुस्तक लेखन हेतु रोटरी ने किया सम्मानित

वाराणसी,यूपी: 23 नवम्बर को रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी द्वारा सारनाथ स्थित स्थानीय होटल अनंत इन में आज गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आत्महत्या (Suicide Prevention) विषय पर अत्यंत संवेदनशील एवं जागरूकता बढ़ाने वाली पुस्तक “30 days to my suicide” लिखने के लिए डॉ. पंकज श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया उनका यह योगदान अत्यंत सराहनीय है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं डॉ. पंकज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं रोटेरियन अमर अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।

समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता (सेंचुरियन क्लब) ने की। उन्होंने प्रतिमा चैरिटेबल फॉउंडेशन द्वारा संचालित आयुष मंत्रालय केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी “अश्वगंधा जागरूकता अभियान” के वाराणसी जनपद के सरकारी/प्राइवेट स्कूलों एवं किसान भाइयों के बीच सफल संचालन के लिए बधाई दी एवं अपने रोटरी क्लब द्वारा भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। फॉउंडेशन के सचिव सागर श्रीवास्तव ने विस्तार से अश्वगंधा अभियान के बारे में बताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन डॉक्टर आशीष गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन संगीता राय ने दिया। कार्यक्रम में डॉक्टर आर के यादव, वरिष्ठ रोटेरियन राजू राय, अभिमन्यु वर्मा, शालिनी शर्मा, जेपी मौर्या, रमेश राय, कृष्ण मोहन गुप्ता, विशाल गुप्ता, अश्विनी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button