शिक्षा

महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर पंचम की परीक्षा को लेकर बैठक तथा परीक्षा की पारदर्शिता पर जोर

बक्सर, बिहार: महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर में स्नातक सेमेस्टर पंचम (सत्र 2023–2027) की कल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को सफल और सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु बुधवार को प्रधानाचार्य कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० कृष्णा कान्त सिंह ने की।

बैठक में महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे। परीक्षा की तैयारियों, व्यवस्थाओं तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रधानाचार्य प्रो० सिंह ने परीक्षा के दौरान पारदर्शिता, अनुशासन और समयबद्धता बनाए रखने पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि

परीक्षा शिक्षा प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। हमारा दायित्व है कि विद्यार्थियों को निष्पक्ष और सकारात्मक वातावरण प्रदान किया जाए, जिससे वे अपने प्रदर्शन को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकें।”

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय लिए गये जिसमें परीक्षा की सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूरी की जाएंगी।शिक्षकों को उनके-उनके कक्ष के प्रश्नपत्रों एवं परीक्षा से संबंधित औपचारिकताओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। परीक्षा नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों को समय से सूचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी तय की गई। अनुशासन समिति और पर्यवेक्षण दल के गठन पर सहमति बनी।

उपस्थित शिक्षकों ने आश्वस्त किया कि परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था महाविद्यालय के मानकों एवं विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाएगी। अंत में प्रधानाचार्य प्रो० कृष्णा कान्त सिंह ने कहा कि सामूहिक सहयोग और अनुशासित कार्यप्रणाली के बल पर परीक्षा निश्चित रूप से सफलतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होगी।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ विरेन्द्र कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार चौधरी, तथा अन्य शिक्षक—डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ भरत कुमार चौबे, डॉ योगर्षि राजपूत, डॉ नवीन शंकर पाठक, डॉ प्रियरंजन चौबे, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ रवि कुमार ठाकुर, डॉ राकेश कुमार तिवारी, डॉ जय प्रकाश मिश्रा, डॉ अर्चना मिश्रा, डॉ अवनीश कुमार पाण्डेय, डॉ प्रिती मोर्या, डॉ आदित्य सिंह, डॉ सीमा द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button