शिक्षा

न्यू मीडियाकॉम एकेडमी(कंप्यूटर) रविनगर में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस एवं वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण

पीडीडीयू,चंदौली: कम्प्यूटर प्रशिक्षण की संस्था न्यू मीडियाकॉम एकेडमी रविनगर में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस एवं वार्षिक खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 2 दिसम्बर 2025 को हुए इस समारोह को सम्बोधित करते हुए जनपद चंदौली के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी एन सिंह एडवोकेट ने कहा कि कम्प्यूटर साक्षरता अब सबके लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि न्यू मीडियाकॉम एकेडमी द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।

संस्था के संरक्षक बंशीधर तिवारी ने विद्यार्थियों से कहा कि गुरुजनों का सम्मान करते हुए प्रोफेशनल शिक्षा के जरिये अपने समाज और देश का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मीडियाकॉम के डायरेक्टर श्री सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि हम टैली और ट्रिपल सी के साथ ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पाइथन, सी एस एस और जावास्क्रिप्ट आदि भी सिखा रहे हैं ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने का स्कोप रहे।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में करन पटेल, ज्योति, चांद एलिसा, मरजीना, मुस्कान, मधु, सानिया, गौरव, रानी, सुहानी, आरज़ू खान, अदिति पाण्डेय, सिम्पी घोष, अराध्या पाठक, सार्थक, आदेश, प्रिंसी दुबे, कृष्णा, शिफ़ा परवीन, सबा परवीन, शुभम गुप्ता एवं श्रेयांस पाठक आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में आयनैन मेराज, पूजा चौहान, श्रेया त्रिपाठी, समायरा पाठक, आरज़ू खान एवं सुहानी कुमारी आदि विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  संस्था के पदाधिकारियों सुमित जेटली, सन्दीप कुमार, दीपक शर्मा, सोनम गुप्ता, आकाश अंशिका गुप्ता एवं प्रीति ने कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button