माउंट बीकन इंग्लिशस्कूल अब ‘डालिम्स सनबीम मुगलसराय’ के नाम से स्थापित होगा:दुर्गेश

पीडीडीयू,चंदौली: “जब शिक्षा का उद्देश्य बदलता है, तो संस्था का भविष्य भी बदल जाता है— माउंट बीकन से डालिम्स सनबीम तक यह सफ़र केवल नाम का नहीं, गुणवत्ता और उत्कृष्टता का उदय के तरफ जा रहा है।”
माउंट बीकन इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट दुर्गेश पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय का एक नए और ऊँचे पड़ाव की ओर कदम बढ़ाते हुए यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अब हमारा स्कूल ‘डालिम्स सनबीम मुगलसराय’ के नाम से स्थापित होगा।
यह बदलाव केवल एक नया नाम नहीं है, बल्कि शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, आधुनिकता और उत्कृष्ट गुणवत्ता की ओर एक बड़ा सकारात्मक कदम है। डालिम्स सनबीम जैसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय ब्रांड से जुड़कर हमारा स्कूल अब और भी उन्नत शिक्षण पद्धति, बेहतर संसाधन, प्रशिक्षित स्टाफ और वैश्विक स्तर की सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है।
हमारा उद्देश्य की हर बच्चे को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा, मूल्य, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास के अवसर प्रदान करना ,पर अब इस उद्देश्य को पूरा करने की क्षमता और भी व्यापक हो गई है।



