स्वास्थ्य
डोनर्स वाराणसी द्वारा एक साधारण सभा का सफल आयोजन

वाराणसी, यूपी: रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी द्वारा एक साधारण सभा का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन अमर अग्रवाल, सहायक मंडलाध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि रोटेरियन सिद्धार्थ जायसवाल, फाइनेंशियल एक्सपर्ट रहे।
सत्र के दौरान अतिथियों ने उपस्थित सदस्यों को फ्यूचर प्लानिंग, इनवेस्टमेंट तथा वित्तीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की और उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक की अध्यक्षता रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता (सेंचुरियन) ने की तथा संचालन रोटेरियन डॉ. आशीष गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन रूपेश गुप्ता ने किया।
सभा में रोटेरियन शालिनी शर्मा, विशाल गुप्ता, राहुल चौरसिया, अभिमन्यु वर्मा, एवं विजय सिंह उपस्थित रहे और सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।



