स्वास्थ्य

रीबॉर्न ट्रस्ट द्वारा “ब्लड डोनेशन एंड अवेयरनेस ड्राइव 2025” के अंतर्गत रक्तदान एवं जागरूकता शिविर

पीडीडीयू, चंदौली: रीबॉर्न ट्रस्ट (REBORN TRUST) – उत्तर प्रदेश द्वारा 15 दिसम्बर को पं.दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में “ब्लड डोनेशन एंड अवेयरनेस ड्राइव 2025” के अंतर्गत रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया, जो स्वर्गीय रोहिताश पाल जी की पावन स्मृति को समर्पित रहा।शिविर में नगर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, समाजसेवियों तथा आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय रोहिताश पाल जी के परिवार के सदस्य भी पूरे समय उपस्थित रहे और उनकी बेटी, उनके भाई तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने स्वयं रक्तदान करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए माननीय विधायक, मुगलसराय–चंदौली श्री रमेश जायसवाल जी भी शिविर में पधारे और उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए नियमित रक्तदान की प्रेरणा दी।

 

नगर से वरिष्ठ समाजसेवी विक्की जुनेजा, सुनील जुनेजा, राजेन्द्र यादव, डिम्पल सिंह,अंकित पांडे , एवं चंदौली प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रीबॉर्न ट्रस्ट के वालंटियर्स में विशेष रूप से अशुतोष सिंह, मुकेश जायसवाल, रवनीत सिंह, नितेश जैस, अफज़ल अली, विष्णु जैस, आशा कुमारी, अमनदीप कौर तथा श्रद्धा कुमारी की सक्रिय मौजूदगी रही, जिन्होंने पंजीकरण, मेडिकल जाँच, रक्त संग्रहण और समग्र व्यवस्था-संचालन में सराहनीय भूमिका निभाई।

शिविर की सबसे प्रेरणादायक विशेषता यह रही कि महिला रक्तदाताओं ने मुख्य रूप से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें ट्रस्ट की सक्रिय वॉलिंटियर अमनदीप कौर ने अपना पहला रक्तदान किया और समाज में यह संदेश दिया कि स्वस्थ महिलाएँ भी पूर्ण सुरक्षित तरीके से रक्तदान कर सकती हैं तथा अनेक ज़िंदगियाँ बचाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। रीबॉर्न ट्रस्ट – उत्तर प्रदेश ने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों के माध्यम से रक्त की कमी से किसी भी जरूरतमंद को अपना जीवन न खोना पड़े।

साथ ही, रीबॉर्न ट्रस्ट के संस्थापक सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) के पुत्र ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मात्र 22 वर्ष की आयु में अपना छठा रक्तदान कर युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया, जिससे नियमित रक्तदान के महत्व और जिम्मेदार नागरिकता का मजबूत संदेश गया।यह रक्तदान शिविर रीबॉर्न ट्रस्ट – उत्तर प्रदेश ने NIFAA (नेशनल इंटिग्रेटेड फ़ोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया, जो देशभर में स्वैच्छिक रक्तदान और सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने वाली अग्रणी संस्था है। कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के रूप में मानवाधिकार न्यूज़ से श्री राहुल मेहनी जी भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने माध्यम से रक्तदान के संदेश को व्यापक स्तर पर पहुँचाने में अहम सहयोग प्रदान किया।यह कार्यक्रम आशुतोष मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रवि नगर, में आयोजित किया गया, जहाँ के प्रबंधन एवं समूचे स्टाफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। विशेष रूप से डॉ. सुमन सिंह जी तथा डॉ. आशुतोष सिंह जी के मार्गदर्शन और सक्रिय सहयोग से रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button