शिक्षा

मुजफ्फरनगर के माउंट लिट्रा जी स्कूल के एनुअल फंक्शन में एसएसपी ने मेधावियों को किया पुरस्कृत

मुजफ्फरनगर,यूपी: शहर के लिंक रोड पर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के वार्षिकोत्सव में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। माउंट लिट्रा जी स्कूल कैंपस में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय चेयरमैन नवनीत भारद्वाज प्रिंस डायरेक्टर चारु भारद्वाज ट्रस्टी सुमित रोहल एवं प्रिंसीपल डॉ. केजी अरोड़ा तथा उद्यमी अमित गर्ग द्वारा एसएसपी संजय कुमार वर्मा एवं डॉ. नीलम राय वर्मा को स्मृति चिन्ह एवं पुस्तके भेंट कर सम्मानित किया गया।

छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ, नृत्य, गीत एवं नाट्य मंचन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा अत्यंत सराहा गया। इस अवसर पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, आत्मसंयम, समय प्रबंधन एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व बताते हुए कहा कि एक सशक्त समाज और सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में शिक्षित, जागरूक और नैतिक नागरिकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और कानून के प्रति सम्मान ही किसी भी सफल नागरिक की पहचान है तथा कठिन परिस्थितियों में भी सत्य के मार्ग पर चलना ही वास्तविक सफलता है। डॉ. नीलम राय वर्मा द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब शिक्षा के साथ संस्कार, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी भी जुड़ी हो। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है और बच्चों को पुस्तकों, विज्ञान, कला,खेल के साथ सभी क्षेत्रों में रुचि विकसित करनी चाहिए। इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button