शिक्षा

पूर्व सैनिकों ने सीबीएस कोचिंग में छात्रों को सफलता का दिया मंत्र

पीडीडीयू, चंदौली: पूर्व सैनिकों का संगठन वेटरन्स एसोसिएसन ने सीबीएस कोचिंग सेंटर दीन दयाल नगर उपाध्याय नगर में मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीच देकर सफ़लता का मंत्र दिया। जिसमे सैकड़ों छात्र छात्राओ ने भाग लिया। वेटरन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने कहा कि अगर छात्र अपने जीवन मे सैनिको का रहन सहन उतार लें तो किसी भी क्षेत्र में सफलता मिलने से कोई रोक नही सकता।साथ ही सेना में कैरियर बनाने के बारे में छात्रों को जागरूक किया।

 

मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि सेना में अनुशासन का बड़ा महत्व है। अनुशासन देश को महान बनाता है। अगर छात्र अपने जीवन मे अनुशासन का ध्यान रख्खे तो सफलता उनके कदम चूमेगी। जिले के स्कूलों में वेटरन्स एसोसिएसन मोटिवेशनल स्पीच देने का काम करता करेगा।सरहद पर सेवा के बाद अब पूर्व सैनिकों की जिम्मेदारी बनती है कि अब देश के अंदर अपने नौनिहालों को देश के लिए तैयार करें।

सीबीएस कोचिंग सेंटर के प्रबंधक और निदेशक धनंजय सिंह ने कहा कि वेटरन्स एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि स्कूल कालेजों में पूर्व सैनिकों का मोटिवेशनल क्लासेज होना चाहिए।अपने बीच सैनिको को पाकर छात्रों को काफी प्रेरणा मिलती है। छात्र इनके जीवन से सीख लेकर अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित हो जाते है।

नगर के समाज सेवी और रक्तदाता सरदार सतनाम सिंह ने देश मे सैनिको की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।तमाम पूर्व सैनिकों ने भी अपने विचार छात्र छात्राओ और अध्यापकों संग सांझा किया। छात्र छात्राओ ने पूर्व सैनिकों से सवाल भी किये। पूर्व सैनिकों ने छात्रों का शंका समाधान किया।इस मौके पर पूर्व सैनिक राष्ट्रीय सचिव नसीम अहमद प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर यादव राजवंत प्रदेश महा सचिव दिलीप सिंह मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी जिला महासचिव बी पी यादव प्रदेश सचिव कैप्टन राजेन्द्र मौर्या सूबेदार महेंद्र नाथ यादव सूबेदार डी एस उपाध्याय सूबेदार गुलाम अली नायक अनिल यादव सूबेदार त्रिलोकी नाथ सूबेदार विनोद कुमार सूबेदार रामजी शर्मा हवलदार भुनेश्वर सिंह सूबेदार मदन मोहन सूबेदार अशलम नायक राजीव सिंह प्रशांत सिंह आदि आदि के साथ सीबीएस कोचिंग के अध्यापकगण स्टाफ और सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सीबीएस के प्रबंधक ने सम्मिलित पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्र छात्राओ ने सैनिको के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम किया। साथ ही छात्रों ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सतनाम सिंह संचालन आशुतोष सिंह ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button