सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चंधासी ब्रांच में बाल मेले का सफल आयोजन

चंधासी,चंदौली: 21 दिसंबर, रविवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चंधासी ब्रांच में बाल मेले का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा जी ने की। संपूर्ण आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर सत्यम कुमार वर्मा की उपस्थिति एवं आदरणीया प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाराम जायसवाल (प्रधान एवं चेतना मंच के उपाध्यक्ष) रहे। विशिष्ट अतिथियों में आरती यादव (सभासद), शिवम गुप्ता (प्रदेश उपाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार), मनीष कुमार (एमसीएम, रेलवे), दीपक विश्वकर्मा, रत्नेश कुमार शर्मा (एमसीएम, डीडीयू नगर), अभय गुप्ता, संजू मौर्य (प्रसिद्ध यूट्यूबर), चंदू चंचल (फेमस यूट्यूबर) एवं सुरेंद्र चौहान (सभासद, चंधासी) उपस्थित रहे ।मुकेश तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार ) सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहपूरी ब्रांच की आदरणीया प्रिंसिपल सपना पाण्डेय भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बाल मेले के शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों में आत्मनिर्भरता, व्यवहारिक ज्ञान एवं सहभागिता को इसके प्रमुख उद्देश्य बताए।इसके पश्चात मनीष कुमार तथा मुख्य अतिथि दयाराम जयसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों के प्रयासों की सराहना की। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा फीता काटकर बाल मेले का उद्घाटन किया गया।

बाल मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए खान-पान के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों ने अपने बनाए व्यंजनों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों एवं नगरवासियों ने व्यंजनों का रसास्वादन किया।विद्यालय की प्रथम तल पर विज्ञान की वर्किंग मॉडल प्रदर्शनी तथा द्वितीय तल पर कॉमर्स फैकल्टी की वाणिज्यिक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट एवं व्यावसायिक अवधारणाओं को बच्चों ने सरल भाषा में समझाया। अतिथियों ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके ज्ञान एवं परिश्रम की प्रशंसा की।
बाहरी प्रांगण में बच्चों के मनोरंजन हेतु जंपिंग ज़ोन भी लगाया गया, जहाँ बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।अंत में प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के डायरेक्टर सत्यम कुमार वर्मा द्वारा किया गया।



