शिक्षा
सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल मरियम नगर गाजियाबाद में वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद,यूपी: सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल मरियम नगर गाजियाबाद में वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम बहुत ही भव्य रूप से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रिचा सुध, सम्मानित अतिथि रितु त्यागी (थाना महिला अध्यक्ष, गाजियाबाद पुलिस) और डॉक्टर प्रवीण कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लीना और वाइस प्रिंसिपल सिस्टर दिलिमा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, राज नगर की प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर, स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।पेरेंट्स ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुव्यवस्थित और आनंदमय रहा।




