मनोरंजन

वाराणसी धर्म नगरी मे होगा सांस्कृतिक कला का संगम

वाराणसी,यूपी: जहा एकओर धार्मिक नगरी वाराणसी मे इस वक्त ठंडक पूरे जोर -शोर से पड़ रहा है वही दुसरे राज्यो से आए अव्यवसायिक रंग संस्थाओं ने अपने कला का प्रदर्शन अस्मिता नाट्य संस्थान के बैनर तले करने का फैसला किया हैं।मौका है हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध बिघालय दुर्गकुण्ड के मंच पर नृत्य और कवि की रस धार की अलौकिक छटा निहारने का !!जहा पर मणीपुर व आसाम से आए हूए तमाम कलाकार अपना हुनर दिखाएगे l

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू समिती की बैठक अशोक गुप्ता के आवास पर की गई जिसमे सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि दुसरे राज्यो से आई नाट्य व नृत्य दल को अपने कला का प्रदर्शन करने मे कोई कठिनाई ना हो !

27 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे मणीपुरी नृत्य आसाम राज्य का विहू नृत्य की प्रस्तुति करने के साथ ही ईन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजक मे काव्य पाठ होगा तत्पशचात पुरस्कार वितरण का कार्य होगा।कार्यक्रम के उद्दघाटन कर्ता-समाजसेवी आनन्द तोदी जी व मुख्य अतिथि एम०एल०सी०हंसराज विश्वकर्मा व अध्यक्षता सनोज भारती (भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यता अनूसूचित जाति )उ ०प्र० होगे।कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन पुरी तरह निशुल्क है और कलाकारो को मंच देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।बैठक मे घनश्याम विश्वकर्मा, डा०राजकुमार मौर्या,जय शंकर यादव काशी नाथ साहू, रिजवान अहमद,मधू सिह ने विचार व्यक्त किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button