पिता संस्था मुगलसराय द्वारा आयोजित एक दिवसीय ब्राइडल मेकअप सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न

पीडीडीयू,चंदौली: पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेम्बली “पिता” सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित एवं S.R.S. उद्योग प्रशिक्षण केंद्र के सहयोगी तत्वावधान में एक दिवसीय ब्राइडल मेकअप सेमिनार का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सेमिनार में कुल 25 प्रतिभागियों ने प्रत्यक्ष रूप से तथा 5 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे पंजीकरण एवं स्वागत के साथ हुआ। प्रतिभागियों को वेलकम किट एवं परिचय पत्र वितरित किए गए। इसके पश्चात उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन कर सेमिनार का औपचारिक शुभारंभ किया गया। आयोजक संस्थाओं द्वारा सेमिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया तथा आमंत्रित मेकअप आर्टिस्ट मनीषा सिंह का परिचय कराया गया।
11:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित सैद्धांतिक सत्र में ब्राइडल मेकअप का परिचय, स्किन टाइप एवं स्किन केयर, वर्तमान ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स तथा मेकअप प्रोडक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी गई।इसके बाद 12:30 से 01:45 बजे तक बेस मेकअप का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्किन प्रेपरेशन, फाउंडेशन, कंसीलर, कंटूरिंग एवं हाइलाइटिंग तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र के अंत में प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।

01:45 से 02:15 बजे तक लंच एवं हाई-टी ब्रेक के बाद 02:15 से 03:30 बजे तक आई एवं लिप मेकअप का लाइव डेमो आयोजित हुआ, जिसमें ब्राइडल आई मेकअप, आईशैडो ब्लेंडिंग, आईलाइनर, आईलैश तथा ब्राइडल लिप स्टाइल पर विशेष जानकारी दी गई।03:30 से 04:15 बजे तक ब्राइडल हेयर स्टाइल, दुपट्टा ड्रेपिंग एवं ज्वेलरी फिक्सिंग का सत्र आयोजित किया गया। वहीं 04:15 से 04:45 बजे तक करियर मार्गदर्शन सत्र में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के अवसर, फ्रीलांस वर्क, क्लाइंट मैनेजमेंट एवं चार्ज स्ट्रक्चर पर उपयोगी सुझाव दिए गए।
कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण, प्रतिभागियों के फीडबैक एवं समूह फोटो के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने सेमिनार को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया तथा आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।संचालन कुमारी सुहाना द्वारा और प्रमाणपत्र वितरण पिता टीम और SRS द्वारा किया गया।इसकी जानकारी पिता संस्था के महासचिव राजेश गुप्ता ने दी।



