शिक्षा

स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

पीडीडीयू,चंदौली: रविनगर स्थित स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में शनिवार की संस्था द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित ओ लेवल कोर्स मैं इस वर्ष उत्तीर्ण 40 छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र मेडल उपहार व सम्मान देकर के सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह व संस्था के निर्देशक दीपक कुमार ओझा जी के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था में संस्थागत व निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ओ लेवल कोर्स के आर्थियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सना इमाम प्रथम, कार्तिक जायसवाल को द्वितीय व विनय कुमार एवं अमृता कुमारी को तृतीय पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था द्वारा समस्त 40 ओ लेवल पास छात्र-छात्राओं को ट्रिपल सी का प्रमाण पत्र व एक वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी संस्था द्वारा दिया गया।

मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को ओ लेवल पाठ्यक्रम के उपरांत मिलने वाली उपलब्धियां के बारे में और रोजगार के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि भोजपुरी गीतकार ओम तिवारी जी द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद वचन देते हुए उन्हें ओ लेवल की डिग्री के साथ-साथ अपने अंदर किसी एक खास क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक दीपक कुमार ओझा जी ने भविष्य में सफल होने के लिए कई मूल मंत्र दिए। संस्था के अध्यापक मानस घोष व विश्वजीत गुप्ता ने सभी अतिथियों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यापक सुमित वर्मा, मानस घोष, विश्वजीत गुप्ता, शालिनी शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, विनय कुमार, रमेश यादव, प्रमोद, अमन पाल, सुशांत, नीतीश, अमित आदि के साथ साथ संस्था केे छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभय तिवारी ने किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button