खेल

युवा खेलकूद महासंघ की तरफ से आगरा में “मड कबड्डी लीग” का आयोजन

आगरा: आगरा के युवा खेलकूद महासंघ की तरफ से “मड कबड्डी लीग” आयोजन के लिए लीग के डेमोंसट्रेशन मैच का आयोजन किया गया। युवा खेलकूद महासंघ के द्वारा जानकारी के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में यह प्रतियोगिता आयोजित किये जा रहे हैं।

जिसके अनुसार आगरा के युवा खेलकूद महासंघ की आगरा वॉरियर्स अकैडमी में भी इसी क्रम में आयोजन किया गया । जिसमें देश भर से चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन एवं खेल से जुड़ी जानकारी को सभी खिलाड़ियों के साथ साझा किया। “मड कबड्डी लीग” आयोजकों का कहना है, कि “मड कबड्डी लीग” से पहले डेमोंसट्रेशन का होना अति आवश्यक है, जिससे खिलाड़ियों को इस लीग के दौरान सभी नियमों की बारीकियां और तकनीकी खेल आदि की जानकारी प्राप्त हो पाए और लीग के दौरान वह किसी प्रकार की गलती एवं चोट लगने से बचें सकें ।

डेमोंस्ट्रेशन अभ्यास मैच की शुरुआत मे लॉर्ड शिवा कान्वेंट स्कूल के निदेशक गौरव झा और युवा खेलकूद महासंघ के राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह तेवतिया तथा सह-संयोजक राहुल खरात ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात विभिन्न राज्यों से टीम कैप्टनो ने भाग लिया। राजस्थान टीम के कप्तान सचिन, गुजरात से नितिन, मध्यप्रदेश से रवि,उत्तराखंड से बृजेश कुमार और हरियाणा के कप्तान करन भी उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका संजय लोधी, मनीष लोधी भूमिका निभाई।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button