राज्यस्तरीय माध्यमिक विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 13 गोल्ड के साथ मेरठ प्रथम तथा झांसी द्वितीय स्थान पर

वाराणसी,यूपी: 14 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक चलने वाली 68वीं प्रदेशीय विद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें कुल 16 मंडल के साथ कस्तूरबा बालिका की टीम ने भी प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या 415 रही है जिसमें बालक 300 और बालिका 115 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस राज्यस्तरीय माध्यमिक विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ऑल ओवर विजेता 13 गोल्ड मेडल के साथ मेरठ मंडल रही तथा द्वितीय स्थान पर झांसी मंडल 7 गोल्ड के साथ जबकि आगरा मंडल 6 गोल्ड के साथ तृतीय स्थान पर रही।वाराणसी मंडल 5 गोल्ड के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। यह बॉक्सिंग की प्रतियोगिता निर्विवाद रूप से संपन्न करने के लिए वाराणसी मंडल के सभी शिक्षकों और सभी ऑफिशिएलों की महत्वपूर्ण योगदान रही जिनकी देखरेख में यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी है।

इस कार्यक्रम में भारत कुमार सिंह सी एम बंगाली इंटर कॉलेज भेलूपुर वाराणसी, उपेंद्र कुमार सिंह नवयुग विद्या मंदिर चौकाघाट, धनंजय सिंह सदरपुर,जयनाथ राही किसान इंटर कॉलेज बरहनी,दीपक सिंह बरहनी,आशीष कुमार सिंह वाराणसी,विवेक कुमार सिंह बीपी गुजरात इंटर कॉलेज वाराणसी, विवेक कुमार सिंह प्रभु नारायण इंटर कॉलेज रामनगर, नीरज सिंह इंटर कॉलेज वाराणसी, बबलू यादव बासनी,अमर सिंह यादव पिंडरा,जितेंद्र कुमार पटेल पूर्व क्रीड़ा सचिव वाराणसी, मुनीब पटेल भैरवनाथ,पप्पू राम पटेल,रामेश्वरम नाथूराम यादव,प्रिया सिंह रामकृष्ण मुगलसराय, विनोद कुमार सिंह जनपदीय क्रीड़ा सचिव वाराणसी, योगेश्वर दुबे वाराणसी का योगदान रहा।
इस कार्यक्रम के संयोजक रामशरण सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न हुई जबकि इस प्रतियोगिता की मॉनिटरिंग अवध किशोर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी की देखरेख में संपन्न हुई।इस दौरान राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों का आभार जताया।



